मुख्यमंत्री फडणवीस के आवास के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह की धमकी दी

मुख्यमंत्री फडणवीस के आवास के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह की धमकी दी

मुख्यमंत्री फडणवीस के आवास के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह की धमकी दी
Modified Date: May 29, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: May 29, 2025 3:00 pm IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर आत्मदाह की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय व्यक्ति बुधवार को दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ के बाहर पहुंचा और खुद को आग लगाने की धमकी दी, लेकिन ऐसा कोई कदम उठाने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से 100 मिलीलीटर पेट्रोल से भरी एक बोतल भी जब्त की है।

 ⁠

अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिये बिना बताया कि सोलापुर जिले का निवासी अजित मैदागी इस बात से परेशान था कि उसने किसी काम के लिए मंत्रालय (राज्य सचिवालय) से संपर्क किया था, लेकिन यह अभी भी लंबित है।

उन्होंने बताया कि बाद में व्यक्ति को मालाबार हिल पुलिस थाने ले जाया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में