एनडीए की परेड में पत्रकारों के साथ किया गया दुर्व्यवहार ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : नौसेना प्रमुख

एनडीए की परेड में पत्रकारों के साथ किया गया दुर्व्यवहार ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ : नौसेना प्रमुख

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 10:25 PM IST

पुणे, एक दिसंबर (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने यहां रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 149वीं पासिंग आउट परेड (पीओपी) में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को सोमवार को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया।

एडमिरल ने स्वीकार किया कि कुछ अधिकारियों का लहजा और भाषा अनुचित थी।

रविवार को पीओपी कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों ने यह दावा करते हुए पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था का विरोध किया कि उन्हें परेड ग्राउंड से दूर बैठाया गया है, जिससे कवरेज में बाधा आ रही है।

कथित तौर पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे कहा था कि अगर वे असंतुष्ट हैं तो ‘बाहर चले जाएं।’ बहस के बाद, पत्रकार कार्यक्रम से बाहर चले गए।

पुणे यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पीयूडब्ल्यूजे) के एक प्रतिनिधि समेत मीडियाकर्मियों के एक समूह ने सोमवार को सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में आयोजित जनरल बीसी जोशी स्मृति व्याख्यान में नौसेना प्रमुख के संबोधन के बाद उन्हें एक औपचारिक शिकायत सौंपी।

नौसेना प्रमुख ने कहा,‘‘मुझे आज की खबरों में ही इस घटना के बारे में पता चला। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। कुछ अधिकारियों का लहजा और भाषा अनुचित थी।’’

एडमिरल ने कहा कि उन्होंने एनडीए कमांडेंट को पत्रकारों के साथ बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अंकुश चव्हाण को भी बातचीत में सहयोग करने का निर्देश दिया।

एडमिरल त्रिपाठी ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे। हमारे अधिकारी बातचीत कर इस मामले का स्थायी समाधान निकालें। हम मीडिया के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों को महत्व देते हैं।’’

नौसेना प्रमुख ने रविवार को एनडीए पासिंग आउट परेड की निरीक्षण अधिकारी के रूप में अध्यक्षता की थी।

एनडीए ने इस विवाद पर सोमवार शाम तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया ।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष