एमएमआरडीए ने 20 सितंबर से मोनोरेल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया

एमएमआरडीए ने 20 सितंबर से मोनोरेल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया

एमएमआरडीए ने 20 सितंबर से मोनोरेल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया
Modified Date: September 16, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: September 16, 2025 8:23 pm IST

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) मुंबई में मोनोरेल सेवाएं 20 सितंबर से अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी। प्रणाली के उन्नयन के लिए यह कदम उठाया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एमएमआरडीए ने एक बयान में कहा, ‘इस योजनाबद्ध बंदी से के दौरान उन्नत सीबीटीसी सिग्नलिंग प्रणाली का अद्यतन और मौजूदा (रेलों के ) बेड़े की मरम्मत की जाएगी, जिससे मुंबईकरों के लिए संचालन अधिक सुरक्षित, सुचारू और भरोसेमंद होगा।’

इसमें कहा गया है कि मोनोरेल सेवाएं प्रणाली के उन्नयन और भविष्य के संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

 ⁠

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में