नागपुर, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सोमवार अपराह्न नागपुर में एक टोल बूथ पर तोड़फोड़ की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हिंगना और वाडी तिराहे को जोड़ने वाली सेंट्रल एमआईडीसी रोड स्थित एक टोल बूथ पर हुई।
एमआईडीसी थाने के अधिकारी ने बताया, “वे (मनसे कार्यकर्ता) वाणिज्यिक वाहनों से अवैध टोल वसूली का आरोप लगा रहे हैं। अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद के बाद कार्यकर्ताओं ने बूथ के शीशे को लाठियों से तोड़ दिया।”
मनसे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वाणिज्यिक भारी वाहनों से बूथ पर अवैध रूप से 60 रुपये वसूले जा रहे हैं जबकि निजी वाहनों को छूट दी जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनसे के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव