Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन के दौरान 21 हजार से ज्यादा पुलिस बल रहेगी तैनात, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगरानी
Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन के दौरान 21 हजार से ज्यादा पुलिस बल रहेगी तैनात, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगरानी
Ganesh Visarjan 2025 | Photo Credit: IBC24
- मुंबई में अनंत चतुर्दशी पर 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए जाएंगे
- विसर्जन स्थलों पर 10,000 CCTV कैमरे, ड्रोन और AI तकनीक से निगरानी
- करीब 1.75 लाख घरेलू और 6,500 सार्वजनिक मूर्तियों का विसर्जन होगा
मुंबई: Ganesh Visarjan 2025 गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर मूर्तियों के विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई में 21,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पहली बार पुलिस यातायात प्रबंधन और ट्रैफिक संबंधी अन्य अद्यतन जानकारी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करेगी।
Ganesh Visarjan 2025 अधिकारी के अनुसार, 12 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 उप पुलिस आयुक्त, 61 सहायक पुलिस आयुक्त, 3,000 अधिकारी और 18,000 पुलिसकर्मी इस बल का हिस्सा होंगे। इसके अलावा राज्य आरक्षित पुलिस बल की 14 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की चार कंपनियां, त्वरित प्रतिक्रिया दल और बम खोजी एवं निस्तारण दस्ता भी तैनात रहेगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि शहर में करीब 6,500 सार्वजनिक गणेश मूर्तियां और 1.75 लाख घरेलू मूर्तियां समुद्र तटों, अन्य जल निकायों और 205 कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम की मदद से सुरक्षा व्यवस्था की गई है और विसर्जन स्थलों पर जीवनरक्षक (तैराक) भी मौजूद रहेंगे।
भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और शहर भर में लगे 10,000 सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुम्भारे ने बताया कि वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी।

Facebook


