Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन के दौरान 21 हजार से ज्यादा पुलिस बल रहेगी तैनात, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगरानी

Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन के दौरान 21 हजार से ज्यादा पुलिस बल रहेगी तैनात, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगरानी

Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन के दौरान 21 हजार से ज्यादा पुलिस बल रहेगी तैनात, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगरानी

Ganesh Visarjan 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 5, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: September 5, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई में अनंत चतुर्दशी पर 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए जाएंगे
  • विसर्जन स्थलों पर 10,000 CCTV कैमरे, ड्रोन और AI तकनीक से निगरानी
  • करीब 1.75 लाख घरेलू और 6,500 सार्वजनिक मूर्तियों का विसर्जन होगा

मुंबई: Ganesh Visarjan 2025 गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर मूर्तियों के विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई में 21,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पहली बार पुलिस यातायात प्रबंधन और ट्रैफिक संबंधी अन्य अद्यतन जानकारी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करेगी।

Read More: IAS Transfer and New Posting Order: केंद्र के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. IAS वी. श्रीनिवासन को अस्थाई तौर पर दिया गया DoPT सेक्रेटरी का चार्ज, देखें आदेश

Ganesh Visarjan 2025 अधिकारी के अनुसार, 12 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 उप पुलिस आयुक्त, 61 सहायक पुलिस आयुक्त, 3,000 अधिकारी और 18,000 पुलिसकर्मी इस बल का हिस्सा होंगे। इसके अलावा राज्य आरक्षित पुलिस बल की 14 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की चार कंपनियां, त्वरित प्रतिक्रिया दल और बम खोजी एवं निस्तारण दस्ता भी तैनात रहेगा।

 ⁠

Read More: Pendra News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी, चम्मच सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में सनसनी

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि शहर में करीब 6,500 सार्वजनिक गणेश मूर्तियां और 1.75 लाख घरेलू मूर्तियां समुद्र तटों, अन्य जल निकायों और 205 कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम की मदद से सुरक्षा व्यवस्था की गई है और विसर्जन स्थलों पर जीवनरक्षक (तैराक) भी मौजूद रहेंगे।

भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और शहर भर में लगे 10,000 सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि निजी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुम्भारे ने बताया कि वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।