मुंबई में ‘बेस्ट’ की बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

मुंबई में ‘बेस्ट’ की बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

मुंबई में ‘बेस्ट’ की बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला
Modified Date: December 15, 2024 / 12:48 pm IST
Published Date: December 15, 2024 12:48 pm IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) मुंबई के कुर्ला में ‘बेस्ट’ (बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम) बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की घटना के कुछ दिन बाद गोवंडी इलाके में परिवहन निकाय की बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात गोवंडी के शिवाजी नगर चौराहे पर हुई।

अधिकारी ने बताया कि बस शिवाजी नगर से कुर्ला बस डिपो की ओर जा रही थी तभी उसने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और वह पिछले पहिये के नीचे आ गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दीक्षित विनोद राजपूत के सिर में गंभीर चोट आई और उसे राजावाडी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल लाये जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बस चालक विनोद आबाजी रणखंबे (39) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल यात्रियों को कुचल दिया था और कई वाहनों को टक्कर मार दी थी।

दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों समेत 42 अन्य घायल हो गए थे तथा इस दौरान 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में