महाराष्ट्र में दो वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए: शिंदे

महाराष्ट्र में दो वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए: शिंदे

महाराष्ट्र में दो वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए: शिंदे
Modified Date: August 15, 2024 / 01:21 pm IST
Published Date: August 15, 2024 1:21 pm IST

मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार के दौरान पिछले दो वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनसे 2.5 लाख नौकरियां सृजित होंगी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां राष्ट्रध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में शिंदे ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में महाराष्ट्र का योगदान बड़ा होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले दो वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 2.5 लाख नौकरियां सृजित होंगी… भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।”

 ⁠

इस बीच, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ पुणे के काउंसिल हॉल में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान और राजकीय गीत बजाया। स्थानीय सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तथा नागरिक और बच्चे इस अवसर पर मौजूद थे।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में