अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की नस कटी, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, डॉक्टर ने दी ये सलाह

Actor Amitabh Bachchan in hospital : यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Aaradhya's birthday

मुंबई।  Actor Amitabh Bachchan in hospital : : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। इस साल 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं।

यह भी पढ़ें :  गैंगस्टर अमन साव के 81 ठिकानों पर ATS ने मारा छापा, जब्त किए दस्तावेज

Amitabh Bachchan in hospital :  घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी। जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।’’

यह भी पढ़ें : आज का राशिफल : दिवाली से पहले चमक उठेगा इन 5 राशियों का भाग्य, आज भरपूर मिलेगी सफलता

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रस्तोता ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, पांच साल तक चुनाव लड़ने पर लगी रोक… 

Amitabh Bachchan in hospital :  उन्होंने लिखा, ‘‘चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है…।’’ शनिवार को अभिनेता ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उनके बाएं पैर पर पट्टी बंधी दिखी।

और भी है बड़ी खबरें…