मुंबई: राजमार्ग पर बस में लगी आग; कोई हताहत नहीं
मुंबई: राजमार्ग पर बस में लगी आग; कोई हताहत नहीं
मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) मुंबई के मलाड इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक निजी बस में मंगलवार सुबह आग लग जाने से व्यस्त मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल कर्मियों को बोरीवली जाने वाली स्लीपर कोच बस में मलाड (पूर्व) में एक पुल के पास आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली।
एक निकाय अधिकारी ने बताया कि आग बस के आगे वाले हिस्से में लगी थी और उस समय बस पर यात्री सवार थे तथा उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बस में सवार यात्रियों की सटीक संख्या फिलहाल ज्ञात नहीं हो सकी।
दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर 30 मिनट के भीतर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।
आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
भाषा यासिर अमित
अमित


Facebook


