मुंबई: दरगाह के पास सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग, तीन लोग घायल

मुंबई: दरगाह के पास सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग, तीन लोग घायल

मुंबई: दरगाह के पास सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग, तीन लोग घायल
Modified Date: June 13, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: June 13, 2025 9:30 pm IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) मुंबई के माहिम इलाके में मखदूम शाह दरगाह के पास शुक्रवार शाम एक भोजनालय में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो जाने के कारण तीन लोग घायल हो गए। अग्निशमन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद शाम छह बजकर 17 मिनट पर आग लग गई और छह बजकर 40 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि प्रवीण पुजारी (34), मुकेश गुप्ता (34) और शिवमोहन (24) को राजकीय सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भाषा

यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में