‘मिस्टर इंडिया’ प्रतियोगिता के पूर्व विजेता ने की खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
Former winner of 'Mr India' contest attempts suicide, hospitalized मुंबई: ‘मिस्टर इंडिया’ प्रतियोगिता के पूर्व विजेता ने की आत्महत्या करने की कोशिश
मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) ‘मिस्टर इंडिया’ प्रतियोगिता के पूर्व विजेता मनोज पाटिल ने मुंबई के उपनगर ओशिवारा में अपने आवास पर कथित तौर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
पढ़ें- सवारी वाहन और ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, हादसा देख सहम गए लोग
पाटिल की प्रबंधक परी नाज़ ने बताया कि घटना बुधवार देर रात साढ़े 12 से एक बजे के बीच ओशिवारा में साईलीला इमारत स्थित उनके घर पर हुई। पाटिल के परिवार वाले उन्हें तत्काल अस्पताल ले कर गए,जहां उनकी हालत ‘‘गंभीर’’ बताई जा रही है।
नाज़ ने बताया कि पाटिल एक मॉडल हैं। कुछ दिन पहले पाटिल ने ओशिवारा पुलिस को पत्र सौंपा था।
जिसमें उन्होंने एक बॉलीवुड अभिनेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर उन्हें कथित तौर पर बदनाम करने और उनके पेशेवर जीवन में समस्याएं पैदा करने के लिए कार्रवाई की मांग की थी।

Facebook



