मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) मुंबई में उपनगरीय ट्रेनों पर पथराव की कई घटनाओं में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान नौशाद अली अब्दुल वाहिद शेख के रूप में हुई है, जिसे बृहस्पतिवार को एक गोपनीय सूचना, सीसीटीवी फुटेज और पिछले रिकॉर्ड के आधार पर पकड़ा गया।
उपनगरीय रे रोड और सेवरी स्टेशनों के बीच पथराव की घटनाओं में कम से कम तीन महिला यात्रियों के घायल होने के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की थी।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने 22 और 26 सितंबर को रे रोड स्टेशन के पास ट्रेनों पर पथराव करने की बात कबूल की, जिसमें महिला डिब्बों में यात्रा कर रहीं यात्रियों को निशाना बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष
सुभाष