हनुमान चालीसा के विवाद में मम्मी-पापा गए जेल, मासूम बेटी वही हनुमान चालीसा पढ़कर भगवान से लगा रही छुड़ाने की गुहार

हनुमान चालीसा विवाद में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया था, जिसपर उन्हें अरेस्ट किया गया है। Mumbai MP Navneet Rana and MLA Ravi Rana daughter Aarohi Rana recited Hanuman Chalisa in Amravati for the release of her parents from jail 

हनुमान चालीसा के विवाद में मम्मी-पापा गए जेल, मासूम बेटी वही हनुमान चालीसा पढ़कर भगवान से लगा रही छुड़ाने की गुहार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: April 28, 2022 2:34 pm IST

मुंबई : daughter Aarohi Rana recited Hanuman Chalisa: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों हनुमान चालीसा विवाद पर खूब सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की आठ साल की बेटी आरोही राणा की मासूमियत सभी का दिल छू रही है। जेल में बंद अपनी मम्मी-पापा के लिए आरोही ने घर पर ही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और भगवान से प्रार्थना करते हुए बोली, भगवान मेरी मम्मी-पापा को जल्द रिहा कर दो ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: उद्यमिता के केंद्र बन गए हैं भारत के छोटे शहर: रितेश अग्रवाल, ओयो सीईओ

daughter Aarohi Rana recited Hanuman Chalisa: अमरावती सांसद के घर पूजा का आयोजन किया गया। पूजा से पहले राणा दंपति की बेटी आरोही ने घर के अंदर और बाहर जय श्री राम की रंगोली बनाई। नवनीत और रवि राणा की रिहाई के लिए रखी गई इस पूजा के बाद आरोही ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी मम्मी और मेरे पापा को जल्द से जल्दी रिहा कर दिया जाए। नवनीत राणा और रवि राणा का एक बेटा और एक बेटी है। इस पूजा में विधायक रवि राणा के माता-पिता और उनकी बेटी शामिल हुईं। इस पूजा के बाद अंबादेवी मंदिर में महापूजा का आयोजन किया गया।

 ⁠

read more: ‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम होगा ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’

बता दें कि नवनीत राणा और रवि राणा इस वक्त जेल में हैं। शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई होनी है। राणा दंपती के खिलाफ शांति भंग करने, दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने और राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं। भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ खार थाने में धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी में बाद में राजद्रोह का केस जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com