‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम होगा ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’

‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम होगा ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’

‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम होगा ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 28, 2022 11:35 am IST

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 28 अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की 2009 की हिट फिल्म ‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ होगा।

फिल्म 14 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।

‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, लास वेगास में ‘सिनेमाकॉन कॉन्वोकेशन’ के दौरान यह घोषणा की गई। कैमरून और निर्माता जॉन ने न्यूजीलैंड से ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में शिरकत की।

 ⁠

ऑस्कर विजेता फिल्मकार ने कहा, ‘‘ वह फिल्म को अंतिम रूप देने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।’’

कैमरून की 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ को विश्वभर में काफी सराहा गया था। दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2.8 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की थी।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश


लेखक के बारे में