मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) मुंबई के पवई इलाके में एक आवासीय सोसाइटी में एक पुराने चौकीदार को हटाए जाने से जुड़े विवाद को लेकर सोसाइटी के सचिव और सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के एक नेता और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पवई पुलिस ने राकांपा (एसपी) नेता नितिन देशमुख और पांच अन्य के खिलाफ पिछले सप्ताह हीरानंदानी गार्डन में हुई इस झड़प के संबंध में मामला दर्ज किया है। देशमुख इसी सोसाइटी में रहते हैं।
पुलिस के अनुसार, 27 नवंबर को सोसाइटी के सचिव नीलेश मायेकर, समिति के सदस्यों सोहन शेट्टी और मल्लेश पुजारी से सोसाइटी के गेट के पास बात कर रहे थे, तभी देशमुख वहां पहुंचे और पुराने चौकीदार को हटाए जाने पर सवाल किया।
विवाद बढ़ने पर देशमुख ने कथित तौर पर पांच से छह लोगों को बुलाया और मायेकर तथा बीच-बचाव करने आए अन्य सदस्यों, शेट्टी और पुजारी के साथ मारपीट की।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के पास जाने की स्थिति में तीनों को झूठे मामले में फंसाने की कथित तौर पर धमकी भी दी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अब भी वांछित हैं।
अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देशमुख को राकांपा (एसपी) नेता जीतेंद्र आव्हाड का करीबी माना जाता है और हाल में विधान भवन में हुई मारपीट के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
भाषा सुमित सुभाष
सुभाष