ठाणे, दो दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई में पुलिस ने एक स्पा की आड़ में संचालित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया और कथित तौर पर वेश्यावृत्ति में धकेली गईं छह महिलाओं को मुक्त कराया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्पा की प्रबंधक एक महिला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अवैध गतिविधियों की सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को वाशी के जुहूगांव इलाके में स्थित स्पा पर छापा मारा था।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कोलकाता निवासी 34 वर्षीय प्रबंधक को गिरफ्तार किया है और यह महिला एक व्यक्ति के साथ मिलकर कथित तौर पर देह व्यापार गिरोह संचालित कर रही थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मुक्त कराई गईं छह महिलाओं की ‘काउंसिल’ और पुनर्वास की प्रक्रिया की जा रही है। फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
फरार व्यक्ति तथा स्पा प्रबंधक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना