Supreme court on Rohingya Issues: तो क्या घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट लगा बिछाएं? रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्यों कहा ऐसा

Supreme court on Rohingya Issues: तो क्या घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट लगा बिछाएं?, रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्यों कहा ऐसा

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 01:10 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 01:13 PM IST

Supreme court on Rohingya Issues: तो क्या घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट लगा बिछाएं? Image: File

HIGHLIGHTS
  • कोर्ट ने कहा कि क्या हम घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाएँ?
  • 16 दिसंबर को सुनवाई की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया
  • याचिकाकर्ता को फटकारते हुए स्पष्ट किया कि रोहिंग्या अवैध घुसपैठिए हैं

नई दिल्ली: Supreme court on Rohingya Issues पुलिस हिरासत से अचानक लापता होने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि तो क्या आप चाहते हैं कि हम उनके लिए रेड कार्पेट बिछाएं?

Supreme court on Rohingya Issues दरअसल 16 दिसंबर को रोहिंग्या शरणार्थियों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसी बीच सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई, जिसमें पांच गुमशुदा रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर भी 16 दिसंबर को सुनवाई की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए इसका जवाब मांगा जाए, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आपको पता है कि वो (रोहिंग्या) घुसपैठिए हैं। हमारी उत्तरी सीमा बहद संवेदनशील है। आपको अच्छी तरह से पता है कि देश में क्या हो रहा है। इसके बावजूद अगर कोई अवैध तरीके से देश में आता है, तो क्या आप चाहते हैं कि हम उनके लिए रेड कार्पेट बिछाएं?

ये भी पढ़ें

Supreme court on Rohingya Issues पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को क्या कहकर फटकार लगाई?

Supreme court on Rohingya Issues पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि क्या आप चाहते हैं कि हम घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाएँ?

लापता रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसको नोटिस जारी किया है?

लापता रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से पाँच गुमशुदा रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर कब सुनवाई की मांग की थी?

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से पाँच गुमशुदा रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर 16 दिसंबर को सुनवाई की मांग की थी।

रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर कोर्ट ने किस आधार पर सख्त टिप्पणी की है?

रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर कोर्ट ने उन्हें अवैध घुसपैठिए मानते हुए और देश की उत्तरी सीमा की संवेदनशीलता के आधार पर सख्त टिप्पणी की है।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग वाली याचिका का क्या किया है?

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग वाली याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है।