मुंबई पुलिस ने बुजुर्ग से 8.56 लाख रुपये ठगने के आरोप में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया |

मुंबई पुलिस ने बुजुर्ग से 8.56 लाख रुपये ठगने के आरोप में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने बुजुर्ग से 8.56 लाख रुपये ठगने के आरोप में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2025 / 09:39 PM IST
,
Published Date: February 7, 2025 9:39 pm IST

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) मुंबई में ‘शेयर बाजार’ में ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग’ पर भारी मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 8.56 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से साइबर धोखाधड़ी गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डोंगरी थाने के अधिकारी के अनुसार, पिछले साल जुलाई में गिरोह के सदस्यों ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति से संपर्क किया और आकर्षक धन वापसी का लालच देकर उसे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए राजी किया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने कुल 8.56 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन न तो उसे कोई अतिरिक्त वापसी मिली और न ही मूल धन वापस मिल सका।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने रुपये प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के बैंक खातों का पता लगाया और उनका विवरण एकत्र किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और दिसंबर में साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ और अन्य सबूतों के आधार पर उन्होंने जनवरी में सतारा, पुणे, जलगांव और नासिक जिलों से आपराधिक समूह से जुड़े नौ अन्य लोगों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से 58 लाख रुपये से अधिक कीमत के कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ दो कार भी बरामद की हैं।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers