मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंबई के घाटकोपर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान खोजने का संकल्प पूरा करने के बाद उन्होंने पांच साल में पहली बार अपने बाल कटवाए हैं।
कदम ने कहा, ‘मेरा बाल कटवाना, जनता की जीत और उनसे किए गए वादे पूरे होने का प्रतीक है।’
इस समस्या से निपटने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताते हुए कदम ने कहा कि एक व्यापक योजना लागू की गई थी, जिसमें लगभग 2.7 करोड़ लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंक का निर्माण भी शामिल था।
उन्होंने बताया कि टैंक में पानी की आपूर्ति के लिए भांडुप से लगभग चार किलोमीटर लंबी एक समर्पित पाइपलाइन बिछाई गई थी।
इस परियोजना के पूरा होने से घाटकोपर पश्चिम में हजारों बस्तियों और आवासीय समितियों को पानी की कमी से राहत मिलने की उम्मीद है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन