मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) मुंबई जल टैंकर संघ (एमडब्ल्यूटीए) ने बृहस्पतिवार को शहर में पानी की आपूर्ति अनिश्चित काल के लिए रोक दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह कदम टैंकरों को पानी की आपूर्ति करने वाले निजी कुओं के मालिकों को नगर निगम द्वारा जारी नोटिस के विरोध में उठाया गया।
एमडब्ल्यूटीए के प्रवक्ता अंकुर शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संघ के पास करीब 1,800 पंजीकृत टैंकर हैं, जिनकी क्षमता 500-20,000 लीटर है। वे शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 350 एमएलडी पानी की आपूर्ति करते हैं, जिसमें दक्षिण मुंबई के ऊंचाई वाले इलाके भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सभी ने ‘अनिश्चितकालीन अवकाश’ ले लिया है तथा अपने परिचालन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
शर्मा ने बताया कि प्राधिकारियों ने 200 वर्ग मीटर भूमि, कुएं के पट्टे या स्वामित्व का प्रमाण, डिजिटल जल प्रवाह मीटर की स्थापना, बीआईएस मानक का पालन, दैनिक जलग्रहण का सटीक माप और कुछ अन्य चीजों को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा केंद्रीय भूजल प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘मुंबई जैसे शहर में इन सभी नियमों को लागू करना मुश्किल है। जब तक सरकार इन शर्तों में कुछ ढील नहीं देती, टैंकर सेवाएं फिर से शुरू नहीं होंगी।’
शर्मा ने कहा, ‘हमने अपना व्यापार बंद कर दिया है।’
उन्होंने कहा कि एमडब्ल्यूटीए ने अपने मुद्दों के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य प्राधिकारियों को पत्र लिखा है।
शर्मा ने दावा किया कि मुंबई उपनगरीय जिला संरक्षक मंत्री आशीष शेलार ने भी जल शक्ति बोर्ड को निजी कुओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के बारे में एक पत्र लिखा था, लेकिन उनके मालिकों को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से लगातार नोटिस मिल रहे हैं।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा