पति और ससुर समेत 6 लोगों ने किया महिला से रेप, सास ने भी की काला जादू करने की कोशिश

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब शुक्रवार को पीड़िता शिकायत लेकर भोईवाड़ा थाने पहुंची।

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 08:07 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 08:40 PM IST

Woman accuses husband and father in-laws of sexual harassment

Woman accuses husband and father in-laws of sexual harassment: मुंबई, 25 मार्च । मध्य मुंबई के भोईवाड़ा इलाके में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों समेत छह लोगों पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब शुक्रवार को पीड़िता शिकायत लेकर भोईवाड़ा थाने पहुंची।

read more:  छत्तीसगढ़ में पदोन्नति के बाद काउंसलिंग के माध्यम से होगा पदांकन, शिक्षक-प्राचार्य संवर्ग को लेकर शिक्षामंत्री ने दिए निर्देश

पुलिस थाने में की गयी शिकायत के अनुसार नवंबर 2001 और मई 2022 के बीच पीड़ित महिला को उसके पति, ससुराल वालों और उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा कथित तौर पर परेशान किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है।

read more:  Kawardha Bear Attack : भालू ने किया युवक पर हमला। घायल युवक को भेजा गया अस्पताल

अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी सास ने उस पर काला जादू करने की कोशिश की।

पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।