BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम, चुनाव आयोग से हुई थी शिकायत

BJP removed the names of CM and Deputy CM from the list of star campaigners; भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के उस पत्र के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स को अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं।

BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम, चुनाव आयोग से हुई थी शिकायत

Lok Sabha Election Result 2024

Modified Date: April 13, 2024 / 07:51 pm IST
Published Date: April 13, 2024 7:45 pm IST

BJP removed the names of CM and Deputy CM from the list of star campaigners ; मुंबई। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।​ जिसमें कहा गया था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए इन दोनों पार्टियों ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए हैं।

जिसके बाद बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के नाम हटा दिए हैं। बीजेपी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची में यह सुधार भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के उस पत्र के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स को अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं।

read more  ; सरकार का ई-कॉमर्स कंपनियों को बॉर्नविटा, अन्य पेय को ‘स्वास्थ्य पेय’ श्रेणी से हटाने का निर्देश

 ⁠

अब बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची ईसीआई को सौंपी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘इस सूची को महाराष्ट्र राज्य के लिए चौ​थे और पांचवें चरण में आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके लिए एक संशोधित सूची नहीं भेज देते।’

बता दें कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के नाम शामिल किए थे। महाराष्ट्र में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टियां एनसीपी और शिवसेना, बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति का हिस्सा हैं।

read more  ;  Video: फॉर्च्यूनर कार में इस हाल में थे छात्र-छात्रा, युवकों ने बाहर निकालकर सरेआम की पिटाई 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com