Fire in Phoenix Mall: फीनिक्स मॉल की छत पर लगी आग, चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरातफरी
Fire in Phoenix Mall: फीनिक्स मॉल की छत पर लगी आग, चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरातफरी
Ambikapur Fire News | Image Source | IBC24
- ‘फीनिक्स मॉल’ की छत पर लगी आग
- पूरे शॉपिंग सेंटर में धुआं फैला
- दमकल विभाग की चार गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे
Fire in Phoenix Mall: मुंबई। मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) इलाके में स्थित ‘फीनिक्स मॉल’ की छत पर गुरुवार रात आग लग गई। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Read More: Mama Marry with Bhanji: परवान चढ़ा मामा-भांजी का प्यार.. घर बसाने के लिए उठाया ऐसा कदम, फिर परिजनों ने जो किया..
अधिकारियों के मुताबिक, मॉल की छत पर रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद तुरंत वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। इस संबंध में एक निकाय अधिकारी ने बताया कि आग के कारण पूरे शॉपिंग सेंटर में धुआं फैल गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Read More: Attack in Shiv Mandir Premises: शिव मंदिर परिसर में हमला.. इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पांच लोग घायल
Fire in Phoenix Mall: दमकल विभाग की चार गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे तथा करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।

Facebook



