Ambikapur Fire News | Image Source | IBC24
Fire in Phoenix Mall: मुंबई। मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) इलाके में स्थित ‘फीनिक्स मॉल’ की छत पर गुरुवार रात आग लग गई। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, मॉल की छत पर रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद तुरंत वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। इस संबंध में एक निकाय अधिकारी ने बताया कि आग के कारण पूरे शॉपिंग सेंटर में धुआं फैल गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Fire in Phoenix Mall: दमकल विभाग की चार गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे तथा करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।