Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब…बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास

Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब...बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास, नहीं कर पाए मतदान

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 02:43 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 02:44 PM IST

Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब...बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास / Image: X

HIGHLIGHTS
  • गणेश नाईक, यह दावा करते हैं कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से गायब है
  • नवी मुंबई (NMMC) की सभी 111 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं
  • बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल

मुंबई: Ganesh Naik Navi Mumbai महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान सुबह से जारी है। जहां एक ओर आम जनता सुबह से वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन तक पहुंच रही है तो दूसरी ओर बॉलीवुड से लेकर बड़े बिजनेसमैन और नेता मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकाकर का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इस बीच नवी मुंबई में मतदान के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हैरान की बात तो ये है कि हंगामा कोई आम आदमी ने नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के जंगल महकमे के मंत्री ने किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है जिसकी वजह से वे वोट नहीं दे पाए।

मतदान नहीं कर पाए वन मंत्री

Ganesh Naik Navi Mumbai दरअसल महाराष्ट्र के वन मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता गणेश नाइक ने दावा करते हुए कहा है कि ”एक मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम आदमी को किस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती होंगी।” नाइक ने पत्रकारों से कहा, “मैं कई सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नवी मुंबई स्कूल नंबर 94 में वोट दे रहा हूं, लेकिन इस बार मुझे बताया गया कि वोटिंग सेंट मैरी हाई स्कूल में होगी। जब मैं वहां गया तो वहां कोई कमरा नंबर 9 नहीं था और मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। मैं वोट नहीं डाल पाया।”

मतदान केंद्र के बाहर हंगामा

उन्होंने आगे कहा कि वह दोबारा सेंट मैरी हाई स्कूल जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया, “मेरे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार नवी मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, लेकिन हमारे नाम तीन अलग-अलग पोलिंग सेंटरों में बांट दिए गए थे। राज्य चुनाव आयोग की गलती है।” गणेश नाइक ने कहा, “अगर मेरे जैसे मंत्री को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां वोटर लिस्ट से उसका नाम गायब है, तो कोई सोच सकता है कि आम वोटरों के साथ क्या हो रहा होगा।”

BJP सभी 111 सीटों पर लड़ रही चुनाव

बता दें कि नाइक NMMC में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। गठबंधन को लेकर बातचीत फेल होने के बाद BJP और शिंदे सेना NMMC चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ रहे हैं। BJP सभी 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 105 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

ज्ञात कि वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। पहले भी कई नेताओं ने एसआईआर में अपना नाम काटे जाने का दावा किया है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर में नाम काटे जाने के बाद दावा आपत्ति का भी समय दिया है।

ये भी पढ़ें

क्या गणेश नाईक अब वोट डाल सकते हैं?

अगर उनका नाम आधिकारिक सूची (Roll) में नहीं है, तो मतदान का समय खत्म होने के बाद वह इस बार वोट नहीं दे पाएंगे। उन्हें अगले चुनाव के लिए सुधार कराना होगा।

अगर मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो क्या मैं "चैलेंज वोट" दे सकता हूँ?

नहीं। 'चैलेंज वोट' (Challenge Vote) तब दिया जाता है जब आपकी पहचान पर संदेह हो। यदि नाम ही लिस्ट में नहीं है, तो वोट देने का कोई प्रावधान नहीं है।

क्या नवी मुंबई में भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं?

नहीं। मुंबई (BMC) में ये साथ हैं, लेकिन नवी मुंबई (NMMC) में दोनों दल स्वतंत्र रूप से एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।

इस चुनाव के नतीजे कब आएंगे?

महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निकायों (NMMC और BMC सहित) के चुनाव परिणाम कल, 16 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे।

वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, यह कैसे चेक करें?

आप mahasecvoterlist.in पोर्टल या 'Voter Helpline App' पर अपना EPIC नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।