Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब…बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास

Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब...बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास, नहीं कर पाए मतदान

Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब…बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास

Ganesh Naik Navi Mumbai: वनमंत्री का नाम वोटर लिस्ट से गायब...बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, निर्वाचन आयोग पर निकाली जमकर भड़ास / Image: X

Modified Date: January 15, 2026 / 02:43 pm IST
Published Date: January 15, 2026 2:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गणेश नाईक, यह दावा करते हैं कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से गायब है
  • नवी मुंबई (NMMC) की सभी 111 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं
  • बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल

मुंबई: Ganesh Naik Navi Mumbai महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान सुबह से जारी है। जहां एक ओर आम जनता सुबह से वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन तक पहुंच रही है तो दूसरी ओर बॉलीवुड से लेकर बड़े बिजनेसमैन और नेता मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकाकर का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इस बीच नवी मुंबई में मतदान के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हैरान की बात तो ये है कि हंगामा कोई आम आदमी ने नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के जंगल महकमे के मंत्री ने किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है जिसकी वजह से वे वोट नहीं दे पाए।

मतदान नहीं कर पाए वन मंत्री

Ganesh Naik Navi Mumbai दरअसल महाराष्ट्र के वन मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता गणेश नाइक ने दावा करते हुए कहा है कि ”एक मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम आदमी को किस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती होंगी।” नाइक ने पत्रकारों से कहा, “मैं कई सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नवी मुंबई स्कूल नंबर 94 में वोट दे रहा हूं, लेकिन इस बार मुझे बताया गया कि वोटिंग सेंट मैरी हाई स्कूल में होगी। जब मैं वहां गया तो वहां कोई कमरा नंबर 9 नहीं था और मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। मैं वोट नहीं डाल पाया।”

मतदान केंद्र के बाहर हंगामा

उन्होंने आगे कहा कि वह दोबारा सेंट मैरी हाई स्कूल जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया, “मेरे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार नवी मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, लेकिन हमारे नाम तीन अलग-अलग पोलिंग सेंटरों में बांट दिए गए थे। राज्य चुनाव आयोग की गलती है।” गणेश नाइक ने कहा, “अगर मेरे जैसे मंत्री को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां वोटर लिस्ट से उसका नाम गायब है, तो कोई सोच सकता है कि आम वोटरों के साथ क्या हो रहा होगा।”

 ⁠

BJP सभी 111 सीटों पर लड़ रही चुनाव

बता दें कि नाइक NMMC में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। गठबंधन को लेकर बातचीत फेल होने के बाद BJP और शिंदे सेना NMMC चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ रहे हैं। BJP सभी 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 105 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

ज्ञात कि वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। पहले भी कई नेताओं ने एसआईआर में अपना नाम काटे जाने का दावा किया है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर में नाम काटे जाने के बाद दावा आपत्ति का भी समय दिया है।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"