Kundam Tribal Hostel : आदिवासी हॉस्टल में खराब खाना खाकर छात्र की मौत, बिसरा रिपोर्ट से खुला अधीक्षक की करतूतों का राज
जबलपुर के कुंडम आदिवासी हॉस्टल में 14 वर्षीय छात्र की मौत का खुलासा हुआ है। पीएम और बिसरा रिपोर्ट के अनुसार छात्र की मौत दूषित भोजन के कारण हुई। पुलिस ने FIR दर्ज कर हॉस्टल अधीक्षक की तलाश शुरू कर दी है।
Kundam Tribal Hostel/ credit : AI generated
- कुंडम आदिवासी हॉस्टल में दूषित भोजन से 14 वर्षीय छात्र की मौत।
- एक साथ 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, हॉस्टल अधीक्षक फरार।
- पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी अधीक्षक की तलाश शुरू की।
जबलपुर: मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जबलपुर से भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। (Kundam Tribal Hostel ) कुंडम क्षेत्र के एक आदिवासी हॉस्टल में रहने वाले 14 वर्षीय छात्र की मौत का सच 6 महीने बाद सामने आया है। पीएम और बिसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया है कि छात्र की मौत हॉस्टल में परोसे गए दूषित खाने की वजह से हुई थी।
एक साथ बिगड़ी 13 बच्चों की तबियत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पिछले साल 21 अगस्त का है, जब कुंडम के आदिवासी हॉस्टल में रहने वाले 9वीं कक्षा के छात्र राजकुमार धुर्वे सहित कुल 13 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। (Student Death Case )आरोप है कि छात्रों को उस दिन अत्यंत घटिया और दूषित भोजन परोसा गया था। फूड पॉइजनिंग के चलते राजकुमार की हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद फरार हो गया हॉस्टल अधीक्षक
परिजनों ने हॉस्टल पर दूषित खाना परोसने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम और बिसरा जांच के लिए भेजा था। (Food Poisoning Jabalpur) 6 महीने बाद जांच में खुलासा हुआ कि छात्र की मौत का कारण दूषित भोजन ही था। फिलहाल कुंडम थाना पुलिस ने हॉस्टल अधीक्षक पर दर्ज की FIR कर फरार हॉस्टल अधीक्षक गजेंद्र झारिया को तलाश शुरू कर दी है।

Facebook


