Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, बीच रास्ते में मचा हड़कंप, आनन-फानन में वापस मुंबई लौटा प्‍लेन

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप...Air India Flight Bomb Threat: Bomb threat in Air India flight, panic created, plane returned

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 02:04 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 02:05 PM IST

Air India Flight Cancelled | Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी,
  • धमकी मिलते ही यात्रियों में मचा हड़कंप,
  • आनन-फानन में वापस मुंबई लौटा प्‍लेन

मुंबई: Mumbai News : एयर इंडिया की AI119 मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। यह घटना 10 मार्च की सुबह 10:30 बजे की है, जब विमान ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि प्लेन में बम रखा गया है। इस धमकी के तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। Air India Flight Bomb Threat

Read More : Bhupesh Baghel House ED Raid: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की छापेमारी, बेटे चैतन्य से पूछताछ जारी, बघेल बोले- ईडी के मेहमान घर पहुचें

Air India Flight Bomb Threat:  एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट AI119 के दौरान संभावित खतरे का पता चला, जिसके बाद यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। विमान में चालक दल के 19 सदस्यों सहित कुल 322 लोग सवार थे। एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

Read More : California Hindu Temple Attack: अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों में लिखे गए हिंदू-विरोधी भद्दे कमेंट, भारत ने क्या कहा?

Air India Flight Bomb Threat:  एयर इंडिया ने बताया कि इस घटना के बाद यात्रियों को भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था कराई गई है। फ्लाइट को अब 11 मार्च की सुबह 5 बजे के लिए दोबारा शेड्यूल किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

"एयर इंडिया AI119 फ्लाइट" को वापस क्यों लाया गया?

विमान के शौचालय में एक नोट मिला जिसमें बम की धमकी दी गई थी, जिसके कारण सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लाया गया।

"मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट" अब कब उड़ान भरेगी?

फ्लाइट को अब 11 मार्च सुबह 5 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

"विमान में कितने लोग" सवार थे?

फ्लाइट में कुल 322 यात्री और चालक दल के 19 सदस्य मौजूद थे।

"बम धमकी" की जांच कौन कर रहा है?

एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी इस धमकी की जांच कर रहे हैं।

"यात्रियों को क्या सुविधाएं" दी गई हैं?

यात्रियों के लिए भोजन, होटल में ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।