दिग्गज गायिका एवं संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का निधन

दिग्गज गायिका एवं संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का निधन

Modified Date: August 15, 2021 / 01:52 pm IST
Published Date: August 15, 2021 1:52 pm IST

मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) दिग्गज गायिका एवं दिवंगत महान संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का उम्र संबंधी बीमारी के चलते रविवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं।

कौर ने कई गाने गाए, जिनमें खय्याम द्वारा रचित 1982 की सुप्रिया पाठक कपूर और फारूक शेख की फिल्म ‘बाजार’ से ‘देख लो आज हमको’; धर्मेंद्र अभिनीत 1961 की ‘शोला और शबनम’ से ‘पहले तो आंख मिलाना’; और 1964 की वहीदा रहमान अभिनीत ‘शगून’ से ‘तुम अपना रंज-ओ-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो’ शामिल हैं।

‘खय्याम जगजीत कौर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट’ के प्रवक्ता प्रीतम शर्मा के मताबिक गायिका ने जुहू में अपने आवास में सुबह करीब छह बजे अंतिम सांस ली।

 ⁠

कौर ने अपने करियर की शुरुआत 1950 के दशक की शुरुआत में तलत महमूद और श्यामा अभिनीत ‘पोस्ती’ (पंजाबी भाषा) और ‘दिल-ए-नादान’ जैसी फिल्मों में गाने गाकर की थी। उन्होंने 1954 में खय्याम से शादी की।

उन्होंने 1981 में खय्याम द्वारा रचित यादगार संगीत, ‘उमराव जान’ में एक गाना भी गाया। खय्याम का 92 की उम्र में 2019 में निधन हुआ था।

भाषा

नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में