मुंबई: दादर में एक कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई: दादर में एक कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Modified Date: June 18, 2023 / 03:31 pm IST
Published Date: June 18, 2023 3:31 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) शहर के उपनगर दादर में रविवार सुबह एक बंद कार्यालय परिसर में आग लग गई, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग स्वामी ज्ञान जीवन दास रोड पर चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक कार्यालय में लगी। अधिकारी ने बताया कि यह कार्यालय 3,000 वर्ग फुट में फैला है, लेकिन आग परिसर तक ही सीमित रही।

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की एक गाड़ी और एक टैंकर को मौके पर भेजकर कुछ मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

 ⁠

भाषा निहारिका संतोष

संतोष


लेखक के बारे में