उन वार्ड में निकाय चुनाव रद्द कर प्रक्रिया फिर शुरू की जाए जहां उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए: उद्धव

उन वार्ड में निकाय चुनाव रद्द कर प्रक्रिया फिर शुरू की जाए जहां उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए: उद्धव

उन वार्ड में निकाय चुनाव रद्द कर प्रक्रिया फिर शुरू की जाए जहां उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए: उद्धव
Modified Date: January 4, 2026 / 02:38 pm IST
Published Date: January 4, 2026 2:38 pm IST

मुंबई, चार जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को मांग की कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के तहत जिन वार्ड में उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है, वहां चुनाव रद्द किए जाएं और चुनावी प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए।

निर्विरोध चुने गए अधिकतर उम्मीदवारों में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों के उम्मीदवार हैं। निकाय चुनाव 15 जनवरी को होने हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ मौजूद उद्धव ने दावा किया कि देश में माहौल ऐसा है ‘‘मानो लोकतंत्र पर भीड़तंत्र ने कब्जा कर लिया है।’’

 ⁠

दोनों चचेरे भाइयों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए अपने गठबंधन का घोषणापत्र जारी किया।

उद्धव ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के कुछ उम्मीदवारों के निर्विरोध जीतने के संदर्भ में आरोप लगाया कि वे ‘‘वोट चुराने के बाद अब उम्मीदवार चुरा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अगर राज्य निर्वाचन आयोग में साहस है तो उसे उन वार्ड में चुनाव रद्द कर देना चाहिए जहां उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं और उसे इन वार्ड में चुनावी प्रक्रिया फिर से शुरू करनी चाहिए।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में