एमवीए को बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: राउत

एमवीए को बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: राउत

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 06:18 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 06:18 PM IST

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों को विपक्षी गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

सांगली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता विशाल पाटिल के नामांकन दाखिल करने की पृष्ठिभूमि में उन्होंने यह बयान दिया। राउत ने कहा, ‘‘यदि एमवीए के घटक दलों का कोई व्यक्ति एमवीए के खिलाफ बगावत करता है तो पार्टी को उस नेता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’

शिवसेना (यूबीटी) ने सांगली सीट से पहलवान चंद्रधर पाटिल को एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है और उसके इस कदम ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को नाराज कर दिया।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कि सांगली में पिछले दो चुनाव से भाजपा का एक सांसद और विधायक जीतता रहा है। उन्होंने पूछा कि इस परिस्थिति में कांग्रेस के स्थानीय नेता कैसे दावा कर सकते हैं कि यह उनका गढ़ है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश