नागपुर, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बिजली कटौती से नाराज एक शख्स ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर में बम लगाए जाने की अफवाह उड़ा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने कान्हान शहर से फोन करने वाले 30 वर्षीय शख्स का पता लगाया और उसे हिरासत में लिया।
उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस के नियंत्रण कक्ष में रात को करीब दो बजे एक शख्स का फोन आया जिसमें दावा किया गया कि फडणवीस के घर के बाहर बम रखा गया है। हालांकि, फोन करने वाले ने अचानक फोन काट दिया।
अधिकारी ने बताया, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और खोजी कुत्तों के साथ एक पुलिस दल को धरमपेठ में त्रिकोनी पार्क के पास उप मुख्यमंत्री के आवास पर भेजा गया और परिसर के अंदर और बाहर पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि फडणवीस और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में है।
कुमार ने बताया कि फोन करने वाला शख्स कथित तौर पर अपने घर पर बिजली कटौती का सामना कर रहा था और उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए गुस्से में फोन किया था।
भाषा साजन नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जगन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चार…
11 hours agoउत्तरी सीमा पर पीएलए की लगातार तैनाती एक ‘चुनौती’ :…
12 hours agoभावनात्मक रूप से तैयार होने के बाद कोई फिल्म करने…
13 hours ago