नागपुर हिंसा: फडणवीस ने कहा, अफवाहों पर विश्वास न करें |

नागपुर हिंसा: फडणवीस ने कहा, अफवाहों पर विश्वास न करें

नागपुर हिंसा: फडणवीस ने कहा, अफवाहों पर विश्वास न करें

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 10:09 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 10:09 pm IST

नागपुर, 17 मार्च (भाषा) नागपुर में हिंसा के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात शांति की अपील की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा।

उनकी यह अपील ऐसे समय में आई है, जब शाम को मध्य नागपुर के कई इलाकों में इस अफवाह के बाद हिंसा फैल गई कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कुरान को जला दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अद्यतन जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।’’ उन्होंने नागरिकों से प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने यह भी कहा कि वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने पुलिस से लोगों के साथ सहयोग करने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर शांतिपूर्ण शहर है, जहां लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं। हमेशा से नागपुर की यह परंपरा रही है। किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)