Dolly Chaiwala Latest Video: डॉली चायवाले का खुलासा.. बताया, ‘एक दिन बाद पता चला कि बिल गेट्स को चाय पिलाया’.. अब PM मोदी को पिलाना चाहते हैं चाय

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 10:45 AM IST

Dolly Chaiwala Latest Video

नागपुर: बिल गेट्स को चाय परोसने का एक वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले डॉली चायवाले ने खुलासा किया कि वह बिल गेट्स को नहीं पहचानते थे। नागपुर के चाय विक्रेता ने बताया कि, “मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मुझे लगा कि वह कोई विदेशी व्यक्ति था।” और मैंने उसे भी चाय पिलाई। अगले दिन जब मैं नागपुर वापस आया, तो मुझे पता हुआ कि वह कोई आम आदमी नहीं बल्कि बिल गेट्स थे।” डॉली ने आगे बताया, “हमने बिल्कुल भी बात नहीं की। वह मेरे पास ही खड़े थे और मैं अपने काम में व्यस्त था। चाय पीने के बाद उन्होंने (बिल गेट्स) कहा, ‘वाह, डॉली की चाय।’

Read More: Rangkarmi Hemant Vaishnav: मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव के निधन पर CM साय ने व्यक्त किया शोक.. दी श्रद्धांजलि, कल ली थी आखिरी सांस..

नागपुर के डॉली ने अपनी अनूठी पोशाक के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैंने यह शैली नहीं अपनाई है, बस इसे दक्षिण की उन फिल्मों से कॉपी किया है जो मैं देखता हूं।” डॉली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पिलाने की इच्छा भी जाहिर की हैं। कहा, ”आज मुझे लग रहा है कि मैं ‘नागपुर का डॉली चायवाला’ बन गया हूं।’ मैं भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पिलाना चाहता हूं.”

Read More: CG Board Examinations 2024: प्रदेश में आज से बोर्ड एग्जाम शुरू.. CM साय की परीक्षार्थियों से तनाव मुक्त रहने की अपील, दी शुभकामनायें

न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में डॉली ने कहा, “मैं बस जीवन भर मुस्कुराते हुए हर किसी को चाय बेचना चाहता हूं और उन सभी मुस्कुराहटों को वापस पाना चाहता हूं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें