नागपुर, 31 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विमान हादसे में पति अजित पवार के निधन के बाद उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी ले लेने को लेकर सुनेत्रा पवार की शनिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर श्रीमती सुनेत्रा पवार को मेरी ओर से हार्दिक बधाई है। यह प्रशंसनीय है कि श्रीमती सुनेत्रा पवार ने राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए सबसे कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ता से जिम्मेदारी ले ली है।’’
भाजपा नेता और राज्य में मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि 28 जनवरी को अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र ने एक ‘अत्यंत अनुभवी उपमुख्यमंत्री’ को खो दिया है तथा उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अजित पवार की जनता की सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि सुनेत्रा वाहिनी (मराठी में भाभी) उनकी विरासत को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएंगी।’’
शेलार ने हालांकि, जल्दबाजी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की हो रही आलोचना पर कोई टिप्पणी नहीं की।
भाषा धीरज राजकुमार
राजकुमार