ठाणे की मतदाता सूची में 85,000 मतदाताओं के नाम एक से अधिक बार दर्ज: आयुक्त
ठाणे की मतदाता सूची में 85,000 मतदाताओं के नाम एक से अधिक बार दर्ज: आयुक्त
ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) ठाणे में मतदाता सूची में लगभग 85,000 मतदाताओं के नाम एक से अधिक बार दर्ज हैं। इस मुद्दे को जल्द ही सुलझाया जाएगा। नगर आयुक्त सौरभ राव ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नगर आयुक्त ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों में 33 वार्डों में 131 पार्षदों का चुनाव करने के लिए 16,49,867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 8,63,878 पुरुष, 7,85,830 महिलाएं और 159 तृतीय-लिंग के व्यक्ति शामिल हैं।
राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘मतदाता सूची में 85,000 मतदाताओं के नाम एक से अधिक बार दर्ज हैं। इन दोहराए गए नामों से निपटने के तरीके पर अंतिम निर्णय बृहस्पतिवार दोपहर तक लिया जाएगा।’
2,013 मतदान केंद्रों के प्रबंधन के लिए प्रशासन ने लगभग 12,650 अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मचारियों में 65 प्रतिशत महिलाएं हैं।
राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए राव ने कहा कि निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन हाउसिंग सोसाइटियों के भीतर मतदान केंद्र स्थापित नहीं किए जाएंगे जहां चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के विपरीत, इस बार वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों या बीमार व्यक्तियों के लिए घर से मतदान की सुविधा बढ़ाने के संबंध में कोई निर्देश नहीं है।
नगर निगम प्रमुख ने कहा, ‘मतदान के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, ठाणे नगर निगम 33 वार्डों में से प्रत्येक में एक मॉडल मतदान केंद्र स्थापित करेगी। प्रत्येक वार्ड में ‘सखी’ (गुलाबी) मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 5,500 पुलिस कर्मियों, राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट को विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
भाषा तान्या नरेश
नरेश

Facebook



