नवी मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे कई विदेशियों को पकड़ा, दो मकान मालिकों पर मामला दर्ज
नवी मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे कई विदेशियों को पकड़ा, दो मकान मालिकों पर मामला दर्ज
ठाणे, 11 जनवरी (भाषा) नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए कई स्थानों पर छापे मारे।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को सुबह सात बजे खारघर पुलिस थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू हुई।
उन्होंने बताया, ‘‘वरिष्ठ निरीक्षक संदीप निगडे और अविनाश कालदाते के नेतृत्व में दलों ने सेक्टर 35एफ और सेक्टर 30 में स्थित आवासों का निरीक्षण किया। पांच नाइजीरियाई नागरिकों सहित छह व्यक्ति वैध वीजा के बिना रह रहे थे। दो मकान मालिकों पर सरकारी वेबसाइट पर अनिवार्य ‘सी-फॉर्म’ जमा किए बिना विदेशी नागरिकों को अपनी संपत्तियां किराए पर देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि उन पर विदेशी अधिनियम और विदेशी पंजीकरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) द्वारा ‘भारत छोड़ो’ नोटिस जारी किए गए हैं।
भाषा गोला पवनेश
पवनेश

Facebook


