नवी मुंबई में मर्सिडीज कार की बोनट पर युवती ने ‘ऑरा फार्मिंग’ किया, दो युवकों पर मामला दर्ज

नवी मुंबई में मर्सिडीज कार की बोनट पर युवती ने ‘ऑरा फार्मिंग’ किया, दो युवकों पर मामला दर्ज

नवी मुंबई में मर्सिडीज कार की बोनट पर युवती ने ‘ऑरा फार्मिंग’ किया, दो युवकों पर मामला दर्ज
Modified Date: July 25, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: July 25, 2025 2:37 pm IST

ठाणे, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में चलती कार के बोनट पर एक युवकी को ‘ऑरा फार्मिंग’ करने देने की अनुमति देने के आरोप में 24 साल के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में युवती चलती कार के बोनट पर ‘ऑरा फार्मिंग’ (विशेष अंदाज में नाचना ) करती हुई नजर आ रही है। ‘ऑरा फार्मिंग’ वैश्विक स्तर पर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

खारघर इलाके में एक व्यस्त सड़क पर युवती मर्सिडीज-बेंज कार के बोनट पर कथित तौर पर यह स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है। यह घटना 20 जुलाई की है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अल्फेश आजम शेख और रफीक सुल्दे के पास वैध ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवती चलती कार के बोनट पर खड़ी होकर ‘ऑरा फार्मिंग’ करती हुई दिखाई दे रही है। ‘ऑरा फार्मिंग’ जानबूझकर ‘स्टाइलिश’ चीजें करने के कार्य को संदर्भित करता है

दरअसल, युवाओं के बीच ‘ऑरा फार्मिंग’ का तेजी से प्रसार तब हुआ जब इंडोनेशिया के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह नाव के आगे वाले सकरे हिस्से पर खड़ा होकर नाच रहा था और वह बहुत सहज दिखाई दे रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसी लापरवाहीपूर्ण हरकतें न केवल इसमें शामिल लोगों के जीवन को खतरे में डालती हैं बल्कि आम जनता में भय और चिंता की भावना भी पैदा करती हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान भी लागू किए गए हैं।

मुंबई के मलाड इलाके में चलती कार में खतरनाक स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में