स्वास्थ्य कारणों से शरद पवार के अगले चार दिनों के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)

स्वास्थ्य कारणों से शरद पवार के अगले चार दिनों के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)

स्वास्थ्य कारणों से शरद पवार के अगले चार दिनों के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)
Modified Date: January 25, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: January 25, 2025 5:57 pm IST

पुणे, 25 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के अगले चार दिनों के सभी निर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, क्योंकि खांसी के कारण उन्हें बोलने में कठिनाई हो रही है। शनिवार को पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

पवार (84) ने बृहस्पतिवार को खराब स्वास्थ्य के बावजूद पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। अपने 18 मिनट के भाषण के दौरान वह बार-बार खांसते रहे।

राकांपा (एसपी) के पुणे शहर के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, ‘‘शरद पवार जी को लगातार खांसी के कारण बोलने में कठिनाई हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप अगले चार दिनों में उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।’’

 ⁠

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में