राकांपा (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले ने बारामती लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

राकांपा (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले ने बारामती लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

राकांपा (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले ने बारामती लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
Modified Date: April 18, 2024 / 01:12 pm IST
Published Date: April 18, 2024 1:12 pm IST

पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) तीन बार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

पुणे जिले की शिरूर लोकसभा सीट से राकांपा (शरद पवार) उम्मीदवार अमोल कोल्हे ने भी सुले के बाद यहां काउंसिल हॉल में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

सुले के नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और विश्वजीत कदम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 ⁠

बारामती से मौजूदा सांसद और राकांपा (शरद पवार) प्रमुख की बेटी सुले का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है,जो रिश्ते में सुप्रिया सुले की भाभी हैं।

एक प्रकार से बारामती सीट पर मुकाबला परिवार के ही बीच है। सुनेत्रा पवार भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

बारामती सीट पर चुनाव सात मई को होगा।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में