14वीं मंजिल से फेंकने पर नवजात बच्ची की मौत, मां पर हत्या का मामला दर्ज

14वीं मंजिल से फेंकने पर नवजात बच्ची की मौत, मां पर हत्या का मामला दर्ज

14वीं मंजिल से फेंकने पर नवजात बच्ची की मौत, मां पर हत्या का मामला दर्ज
Modified Date: September 23, 2023 / 12:14 am IST
Published Date: September 23, 2023 12:14 am IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) मुंबई के मुलुंड इलाके में 39 दिन की एक बच्ची को उसकी दिव्यांग मां ने 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से कथित तौर पर बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को मुलुंड पश्चिम में जेवर मार्ग पर स्थित एक आवासीय इमारत की है।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां सुनने और बोलने में अक्षमता से जूझ रही है, जिसने कथित तौर पर नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, नवजात बच्ची को उसके चाचा आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मां के खिलाफ कथित तौर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में