मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में राज्य की 150 दिवसीय ‘ई-गवर्नेंस’ सुधार योजना के तहत नौ सरकारी कार्यालयों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता घोषित किया गया है। यह मूल्यांकन भारतीय गुणता परिषद द्वारा किया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों में जलगांव कलेक्टर कार्यालय, ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पनवेल नगर निगम, नासिक पुलिस आयुक्त कार्यालय, नागपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय और नांदेड़ के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि राज्य की 150 दिवसीय ई-गवर्नेंस सुधार योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरकारी कार्यालयों का चयन किया गया और उनका मूल्यांकन भारतीय गुणवत्ता परिषद ने किया।
कार्यालयों का आकलन सात मानकों पर किया गया, जिनमें आधिकारिक वेबसाइटें, ‘आपले सरकार’ प्रणाली का क्रियान्वयन, ई-कार्यालय का उपयोग, कार्यालय डैशबोर्ड, व्हाट्सऐप चैटबॉट और सरकारी कार्यप्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ब्लॉकचेन और जीआईएस जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाना शामिल है।
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और लोक निर्माण विभाग को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली जिला परिषदों के नाम आठ फरवरी को जारी किए जाएंगे और राज्य सरकार विजेताओं को सम्मानित करेगी।
भाषा गोला नरेश
नरेश