महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव एमवीए के तहत लड़ने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है: चेन्नीथला

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव एमवीए के तहत लड़ने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है: चेन्नीथला

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव एमवीए के तहत लड़ने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है: चेन्नीथला
Modified Date: August 13, 2025 / 01:15 pm IST
Published Date: August 13, 2025 1:15 pm IST

पुणे, 13 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा है कि अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ेंगे या नहीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या एमवीए के सहयोगी दल ये चुनाव एक साथ लड़ेंगे, चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी और गठबंधन हो भी सकता है और नहीं भी।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के हाथ मिलाने से कोई परेशानी नहीं है।

 ⁠

कांग्रेस नेता यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

बृहन्मुंबई नगरपालिका समेत राज्य में विभिन्न स्थानीय व नागरिक निकायों के चुनाव इस वर्ष के अंत में होने की संभावना है।

कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार की राकांपा (एसपी) ने पिछले साल एमवीए के तहत लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव साथ लड़ा था। यह पूछे जाने पर कि क्या एमवीए के सहयोगी दल स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक साथ आएंगे, चेन्निथला ने कहा, ‘गठबंधन हो भी सकता है और नहीं भी। हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। हमने अपनी राजनीतिक मामलों की बैठक की योजना बनाई है, जिसमें गठबंधन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।’

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में