अब ऐसी भूमिकाएं निभा रही हूं, जो मेरी पिछली भूमिकाओं से अलग हैं: यामी गौतम |

अब ऐसी भूमिकाएं निभा रही हूं, जो मेरी पिछली भूमिकाओं से अलग हैं: यामी गौतम

अब ऐसी भूमिकाएं निभा रही हूं, जो मेरी पिछली भूमिकाओं से अलग हैं: यामी गौतम

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2025 / 10:00 PM IST
,
Published Date: February 7, 2025 10:00 pm IST

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा है कि अब वह ऐसी भूमिकाएं निभा रही हैं, जो उनकी पिछली कुछ भूमिकाओं से अलग हैं।

अभिनेत्री ने शूजित सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

यामी गौतम की अगली फिल्म ‘धूमधाम’ ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर इस ‘वैलेंटाइन डे’ पर रिलीज होगी।

उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ए थर्सडे’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर ख्याति प्राप्त की।

यामी से जब पूछा गया कि अब वह परेशानी में फंसी एक महिला जैसी भूमिकाएं नहीं निभा रही हैं, तो इस बारे में उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने पहले ऐसी भूमिकाएं निभाई हैं। अब मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से किसी ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है… लगभग चार या पांच साल हो गए हैं कि अब मैं जिस तरह की भूमिकाएं निभा रही हूं वे इससे अलग हैं। मैं अब विभिन्न तरह की भूमिकाओं में काम कर रही हूं।’’

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)