(तस्वीर के साथ)
मुंबई, 11 जून (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।
फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि एनएसए डोभाल से उनकी मुलाकात मंगलवार शाम को मुंबई में हुई।
उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘‘ कल शाम मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर एनएसए अजीत डोभाल का स्वागत करना बहुत अच्छा लगा।’’
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)