ओबीसी संगठनों ने भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता के समर्थन में चंद्रपुर में किया प्रदर्शन
ओबीसी संगठनों ने भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता के समर्थन में चंद्रपुर में किया प्रदर्शन
चंद्रपुर, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शनिवार को विभिन्न ओबीसी संगठनों के सदस्यों ने ‘रास्ता रोको’ प्रदर्शन किया तथा दावा किया कि राज्य सरकार इस समुदाय की मांगों के समाधान के प्रति इच्छुक नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर जनता कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह कदम राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की छात्र शाखा के प्रमुख रवींद्र टोंगे के प्रति उनके समर्थन का हिस्सा है । टोंगे पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं और शुक्रवार को उन्हें एक अस्पताल में ले जाना पड़ा।
टोंगे इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं कि राज्य सरकार मराठाओं को आरक्षण के वास्ते कुनबी ओबीसी प्रमाणपत्र नहीं दे।
शनिवार के प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले विधान परिषद सदस्य सुधारक अदबाले ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित मुद्दों के समाधान के प्रति इच्छुक नहीं है तथा उनके मंत्रिमंडल का कोई सदस्य टोंगे से मिलने भी नहीं आया।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



