अमरावती, 16 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को 21 जून को विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए व्यापक व्यवस्था करने का शुक्रवार को निर्देश दिया।
नायडू ने कहा कि 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होना चाहिए।”
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार का लक्ष्य 2023 में सूरत में हुए समारोह का रिकॉर्ड तोड़ना है, जिसमें 1.53 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
नायडू ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘यह एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति इसे और भी खास बनाएगी। यह शानदार तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए और पूरे राज्य में व्यापक योग आंदोलन की शुरुआत होनी चाहिए।’
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)