Mumbai News: ठाणे: ठाणे जिले के भिवंडी में शुक्रवार की शाम एक दो मंजिला इमारत के अचानक ढह जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना दीवानशाह दरगाह रोड पर स्थित ‘हाफिज बिल्डिंग’ में हुई, जो आवासीय और व्यावसायिक दोनों उपयोगों के लिए इस्तेमाल की जाती थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (BNCMC) के अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत पहले से ही जर्जर स्थिति में थी और निगम द्वारा उसे गिराने के लिए पहले ही चिह्नित किया गया था।
#WATCH भिवंडी, ठाणे (महाराष्ट्र): भिवंडी में दो मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई। बचाव अभियान जारी है। (24.10) pic.twitter.com/ulkdytDmJU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
Mumbai News: नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खर्बे ने जानकारी दी कि घटना देर शाम लगभग 7 बजे के आसपास हुई। “सौभाग्य से इमारत खाली थी और केवल भूतल पर स्थित एक दुकान में दो लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया,” उन्होंने बताया। जैसे ही इमारत में दरारें दिखनी शुरू हुईं, आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत से अचानक जोरदार आवाज आई और देखते ही देखते उसका एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और थोड़ी ही देर में नगर निगम की टीमें तथा दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गईं। मलबे में फंसे दोनों व्यक्तियों को कुछ ही मिनटों में बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
Mumbai News: भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने बताया कि यह इमारत बहुत पुरानी थी और लंबे समय से उसकी मरम्मत नहीं हुई थी। निरीक्षण के दौरान इसे “असुरक्षित” घोषित कर दिया गया था और इसे जल्द गिराने की योजना पहले से बनाई जा चुकी थी। अधिकारियों ने कहा कि मानसून के बाद कई पुरानी इमारतें कमजोर हो गई हैं, जिनमें गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में निगम ने शहर में जर्जर इमारतों की सूची तैयार की है और जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
आपदा प्रबंधन टीम ने तुरंत इलाके को घेर लिया ताकि किसी प्रकार की नई दुर्घटना न हो। पुलिस ने आसपास के मकानों और दुकानों को अस्थायी रूप से खाली करा दिया। मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त ने हालात का जायजा लिया और कहा कि सभी पुराने भवनों की जांच पुनः की जाएगी।
फिलहाल, ‘हाफिज बिल्डिंग’ का मलबा हटाने का कार्य जारी है और प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया है। घटना में किसी की जान नहीं गई।
इन्हें भी पढ़ें :-