नागपुर, 17 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तारित भवन की आधारशिला रखेंगे।
माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि नया भवन 5.83 एकड़ भूमि पर बनेगा। इसमें 250 बिस्तर, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होंगे।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)